Breaking Reports

आजमगढ़ में अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला, कहा- सपा-बसपा कभी पूर्वांचल का भला नहीं कर सकती



आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के लिए विधानसभा लालगंज में गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला। कहा, जिनकी आँखों पर एक जाति व धर्म का चश्मा और सोच में सिर्फ परिवार व माफियाओं का कल्याण हो, वो सपा-बसपा कभी पूर्वांचल की समग्र जनता का भला नहीं कर सकती।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लालगंज में भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और जनता से उनके पक्ष में वोट करने के लिए अपील किया। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि मैं एक मार्च 2017 को लालगंज आया था और आज तीन मार्च फिर यहां आया हूं। पांच साल पहले मैंने कहा था कि एक बार भाजपा की सरकार बना दो, हम यूपी को माफियाओं और बाहुबलियों से मुक्त कर देंगे। 5 साल के बाद मैं यहां आया हूं, 5 साल में योगी जी ने यूपी से माफियाओं और बाहुबलियों को चुन-चुनकर समाप्त करने का काम किया है।

गृहमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश सरकार में आजमगढ़ में खुली जीप में A-47 लेकर गुंडे, माफिया घूमते थे। आजमगढ़ से जाकर अहमदाबाद में बम धमाके करते थे। आज किसी की हिम्मत नहीं है दंगे करने की। एक जमाने में यूपी में कट्टे बनते थे, छर्रे बनते थे। पहले कट्टे और छर्रे बनाने वाला उत्तर प्रदेश आज मिसाइल और गोला बनाता है जिससे पाकिस्तान भी डरता है।

उन्होंने कहा कि, हमेशा पहले की सरकारें पूर्वांचल की अनदेखी करती थीं, हमने पूर्वांचल को शिक्षा का हब बनाने का काम किया है। आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर में नई यूनिवर्सिटी बनाई और लगभग 12 नए मेडिकल कॉलेज पूर्वांचल में बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।

No comments