Breaking Reports

आजमगढ़ में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य - यूपी में फिर कमल खिलने को तैयार



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सातवें तथा अंतिम चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को जिले की फूलपुर पवई व निजामाबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया तथा भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को जिले के फूलपुर पवई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राम सूरत राजभर व निजामाबाद विधानसभा से प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।

डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर आधारित है। देश में सभी राजनीतिक पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित हो चुकी हैं। वोटबैंक की राजनीति करती हैं जबकि भाजपा की सरकार समर्पित भाव से लोगों की सेवा करती हैं। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा की सरकार न तो 17 में आई न ही 22 में आएगी और न ही 27 में आएगी, क्योंकि जनता जान गई है कि विकास के कार्य केवल भाजपा सरकार में ही संभव है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के जमाने में हर तरफ खुशहाली आई है। पांच साल में यूपी की तकदीर बदल गई और आगे भी बदलेगी।

कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में गरीबों, वंचितों किसानों एवं माताओं-बहनों के हित के लिए जो कार्य किए हैं उन कार्यों का ही प्रतिफल है कि हम जनता का विश्वास जीत पाये और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में विजय का शंखनाद हो चुका है, यूपी में फिर कमल खिलने को तैयार है।

No comments