जहरीली शराब काण्ड का आरोपी व 50 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल
आजमगढ़ : जिले में कुछ दिन पूर्व जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने फरार चल रहे शराब माफिया व 50 हजार का इनामी नईम को अहरौला थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मुठभेड़ में घायल कर दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
माहुल जहरीली शराब कांड में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने अहरौला थाना के रूपईपुर गांव में छापेमारी कर दवा निर्माण लाइसेंस पर संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया था। इस दौरान सात लोग गिरफ्तार किए गए थे तो छह फरार घोषित किए गए थे। फरार लोगों चार सगे भाई शामिल थे। जिन पर डीआईजी ने 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया था। वहीं दो पर एसपी ने 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था।
आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अहरौला को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा माहुल में शराब सेवन से हुई मृत्यु से सम्बन्धित वांछित 50 हजार इनामिया अपराधी मो0 नईम पुत्र मु0 सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला अल्टो 800 सफेद रंग की कार बिना नम्बर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड के माध्यम से तहबरपुर की तरफ से दुर्वाषा की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष फूलपुर, चौकी प्रभारी माहुल को सूचित करते हुए तत्काल चेकिंग की जा रही थी। कुछ ही समय पश्चात थानाध्यक्ष फूलपुर व चौकी प्रभारी माहुल फोर्स के साथ मौके पर आ गये। वाहनों की चेकिंग संयुक्त रूप से की जा रही थी कि सुबह करीब 09.50 बजे उपरोक्त वाहन आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस बल के द्वारा पीछा किये जाने पर कार चालक फायर करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में बदमाश के बाये पैर गोली लग गयी। घायल नईम 50 हजार रूपये के ईनामी अपराधी है। घायल अपराधी के पास से एक तमंचा, एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद किया गया। घायल अपराधी को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
No comments