Breaking Reports

3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार



आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दिया है। 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी है। पुलिस घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल ले गई है और उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

 रानी की सराय थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने सोमवार को थाने पर तहरीर दिया गया कि उसकी 03 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ मनीष मौर्या निवासी ग्राम चकवारा गलत काम किया गया है। इस तहरीर पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी। 

मंगलवार की देर रात को प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को सूचना मिली कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अपराधी मेहनगर से ऊँचीगोदाम की तरफ आने वाली रोड पर आ रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी अपनी पुलिस फोर्स के साथ ग्राम सहिगड़ा अष्टभुजा राधेकृष्ण मन्दिर पर उंचीगोदाम की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया, तो उस व्यक्ति के द्वारा पुलिस टीम एक गोली फायर कर दिया। जिसपर पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही की गई और इस कार्यवाही में अपराधी मनीष मौर्या के दाहिने पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने उक्त अपराधी के पास से एक तमंचा, एक मिस कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किया है।

No comments