मतदान समाप्त होते ही सपा-भाजपा समर्थकों में भिड़ंत, वाहनों की हुई तोड़फोड़
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें व अंतिम चरण का मतदान आज सोमवार को समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने से कुछ समय पूर्व सदर विधानसभा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास शाम समाजवादी पार्टी और भाजपा समर्थकों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बीच दोनों ओर ईंट- पत्थर चलना शुरू हो गया। पथराव में कई वाहनों के शीशे टूट गए। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया।
सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर बूथ पर शाम को मतदान समाप्त होने से कुछ समय पूर्व सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा और सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव के समर्थक आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। इस बीच एक पक्ष ने पथराव कर दिया। जिससे भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य भाजपा समर्थकों के वाहनों क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने जिसे मौके पर पाया उसे लाठियां भांजते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया। घंटों मौके पर हंगामे की स्थिति रही। डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी अनुराग आर्य स्वयं मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला।
एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था कायम है। घटना की जांच की जा रही है। घटना की जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे।
No comments