सपा प्रत्याशी ने बूथ के अंदर मांगा वोट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आज़मगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सातवें व आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओ की मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। इसी बीच जिले की अतरौलिया विधानसभा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ सपा प्रत्याशी डॉ. संग्राम यादव ने मतदान केंद्र के अंदर जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी संग्राम यादव को पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर लोगों से वोट मांगते हुए देखा जा सकता है। सपा प्रत्याशी द्वारा बूथ के अंदर वोट मांगने का भाजपाइयों ने विरोध किया है, जिसके बाद वे बूथ से बाहर आये। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ अतरौलिया विधानसभा से भाजपा गठबंधन के निषाद पार्टी से प्रत्याशी प्रशान्त सिंह ने सपा प्रत्याशी संग्राम यादव पर निषाद पार्टी के बूथ प्रभारी से बदतमीजी करने व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। बता दें कि डॉ. संग्राम यादव अतरौलिया विधानसभा से सपा प्रत्याशी हैं।
No comments