आजमगढ़ में स्कॉर्पियो में मिला बैलेट पेपर, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता जनपद के दोनों मतगणना केंद्रों चकवल और एफसीआई गोदाम बेलइसा में डेरा डाले हुए हैं। बुधवार की रात लगभग आठ बजे एफसीआई गोदाम बेलइसा पर एक स्कॉर्पियो पहुंची, जिसे सपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। स्कॉर्पियो में बैलेट पेपर रखा मिला। इस पर कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। डीएम के कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
बुधवार की रात लगभग आठ बजे जब एफसीआई गोदाम बेलइसा क्षेत्र की लाइट कटी हुई थी। तभी एक स्कॉर्पियो वहां पहुंची, जिसे कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। इस दौरान स्कॉर्पियो में बैलेट पेपर रखा मिला। इस पर सपाजन भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। स्कार्पियों में बैलेट पेपर मिलने की सूचना मिलने पर एडीएम प्रशासन और एसपीआरए पहुंच गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन सपा कार्यकर्ता कुछ सुनने को तैयार नहीं थे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
जानकारी होते ही जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने सपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उक्त बैलट पेपर पूरी तरह सादे हैं। उस पर किसी प्रत्याशी के सामने मुहर नहीं लगी है। उसे मतदान से पहले जमा किया जाना चाहिए था लेकिन बीडियो राजेश कुमार ने उसे जमा नहीं किया। इसके लिए उनके खिलाफ वह कार्रवाई की संस्तुति कर रहे हैं। साथ ही गाड़ी पर काली फिल्म चढ़े होने पर गाड़ी को सीज किया जाएगा। इस दौरान मतगणना केंद्र क्षेत्र की कटी बिजली को लेकर भी जांच करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए।
No comments