Breaking Reports

ओमप्रकाश राजभर ने दिया विवादित बयान- कहा, निरहुआ के रोड शो में हिरोइन देखने के लिए लड़के जुटते हैं, वोटर नहीं


आजमगढ़ : सपा (SP)  प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) के समर्थन में मंगलवार को प्रचार करने आजमगढ़ पहुंचे सुभासपा (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने निरहुआ के रोड शो पर कहा कि रोड शो में ये लोग गाड़ी पर आगे दो-तीन हिरोइन बिठा लेते हैं, जिन्हें देखने के लिए लड़के जुटते हैं, वोटर नहीं पहुंचते।

मंगलवार को जिले में लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के निरहुआ और सपा के धर्मेद्र यादव ने रोड शो किया तो वहीं, बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूरे दिन जनसंपर्क में जुटे रहे। 

सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने निरहुआ के रोड शो पर कहा कि इससे कुछ नहीं होता। 'ई सब भाजपाई लोग झूठे हो-हल्ला कर रहा है। वैसे सुनते हैं, ई लोग बहुत तगड़ा नाचते हैं।' कहा कि निरहुआ के प्रचार में नाचने-गाने वाले आते हैं।

No comments