Breaking Reports

रमाकांत यादव से जेल में अखिलेश यादव की मुलाकात पर बरसीं मायावती, कहा- सपा अपराधियों की संरक्षक पार्टी


लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजमगढ़ जेल में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की मुलाकात पर पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि सपा अपराधियों की संरक्षक पार्टी है। साथ ही उन्होंने कहा कि, सपा प्रमुख मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं।

बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, ''समाजवादी पार्टी प्रमुख द्वारा आज़मगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात करने और उनसे सहानुभूति व्यक्त करने के कदम को लेकर हर तरफ तीखी प्रतिक्रिया मिलना स्वाभाविक है। यह इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है।''

बसपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट किया, ''विभिन्न संगठनों एवं आम लोगों द्वारा सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वह मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते, जबकि उनका ही आरोप है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है।''

सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार में जहरीली शराब काण्ड समेत कई मामलों में निरुद्ध सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलै था। उन्होंने कहा था कि सरकार के इशारे पर सपा नेताओं को फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब साजिश 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही है। 

No comments