Breaking Reports

एसपी ने अहिरौला थाने का किया निरीक्षण, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात


आजमगढ़ : एसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को अहिरौला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई के अभाव को देख नाराजगी जताई। सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

 एसपी ने अहिरौला थाने के नवनिर्मित भवन, थाना गेट के सामने रखी गिट्टी व अन्य चीजों का निरीक्षण किया। भोजनालय के निरीक्षण में भी साफ-सफाई नहीं दिखी। उन्होंने साफ-सफाई के साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान रखने का निर्देश दिया। थाने के सामने से गिट्टी को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। परिसर में बन रहे नए भवन का निरीक्षण करने के साथ निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध पार्किंग, अवैध वसूली, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने आदि के निर्देश दिए गए हैं।

अहिरौला थाना क्षेत्र में 16 जून को पति-पत्नी का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। एसपी ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर मामले के जल्द खुलासे का भरोसा जताया। इसके साथ ही परिजनों के सुरक्षा-व्यवस्था की भी समीक्षा की। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ नाथ, सीओ बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर, कोतवाल फूलपुर अनिल सिंह, थानाध्यक्ष अहरौला राजेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद रहे।

No comments