युवक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है।
सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ रविवार की रात अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बताया कि 18 अगस्त की रात मेरे मोबाइल पर गांव के अबुल बशर मिर्जा ने अपने मोबाइल से काल कर बुलाया कि कुछ बात करनी है। फिर अपने तबेले के पास ले जाकर मेरे साथ डरा-धमकाकर दुराचार किया व कहा कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अबुल बशर मिर्जा पुत्र मिर्जा कलाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
No comments