Breaking Reports

आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हाईस्कूल की छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। मृतका के चाचा ने थाने पर तहरीर दी थी।

छात्रा के चाचा ने घटना के बाद तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव का अखिलेश चौहान तरह-तरह से परेशान करता था, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी। चौकी प्रभारी संजय तिवारी ने सोमवार सुबह वांछित आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपित के पिता को मौके पर ही दी गई।

No comments