आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य गोल्ड मेडल से सम्मानित
आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक की तरफ से जिले के एसपी अनुराग आर्य को गोल्ड मेडल दिया गया है। पुलिस अधीक्षक को बेहतर कार्य के लिए शासन की ओर से यह मेडल मिला है।
डीजीपी स्तर से जारी सूची के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को शौर्य गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। लगभग एक साल पहले जिले में कार्यभार संभालने वाले एसपी अनुराग आर्य ने ताबड़तोड़ कई छोटी बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने माफिया कुंटू सिंह, प्रदीप सिंह कबूतरा के अलावा कई माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्की की भी कार्रवाई की। माहुल जहरीली शराब कांड और टीईटी परीक्षा में शुचिता भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।
जिले में तैनात अन्य 31 पुलिसकर्मी भी सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक की तरफ से जिले में तैनात कुल 31 पुलिसकर्मियों का सम्मान होगा। डीजीपी स्तर से जारी सूची के अनुसार सिविल पुलिस के आरक्षी अवनीश सिंह, 20 वीं वाहिनी पीएसी के आरक्षी गोपाल कुमार गोंड व अनिल कुमार पासवान को शौर्य सिल्वर मेडल प्रदान किया गया है।
सराहनीय सेवा पदक के लिए एसआई मनोज कुमार ओझा, मुख्य आरक्षी दयाशंकर सिंह, आदि हुसैन खां शामिल है। उत्कृष्ठ सेवा पदक के लिए इंस्पेक्टर देव प्रकाश, एसआई विनय कुमार दुबे, एसआई राजकुमार सिंह व कांस्टेबल संजय कुमार सोनकर शामिल है। वहीं अति उत्कृष्ठ सेवा पदक के लिए एसआई मनीष कुमार उपाध्याय, रामदुलारे गिरी, ओएन राय, हेड कांस्टेबल कृष्णकांत राय, अवधेश कुमार पांडेय, राजबली यादव, राजेश प्रसाद, सूबेदार यादव, नरेंद्र नाथ मिश्रा, रामअवध सिंह यादव, रामबालक, विक्रमा प्रसाद, राजनाथ यादव, रिजवान अहमद, लल्लू सिंह, सत्येंद्र नरायण सिंह, चंद्रावती, दिनेश कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार, सुरेश यादव व मनोज यादव शामिल है।
No comments