बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को मिली जमानत, अभी जेल में ही रहेंगे सपा विधायक
आजमगढ़ : जिले के फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को शनिवार को कोर्ट से एक मामले में जमानत मिल गई है। हालांकि वह अभी जेल में ही रहेंगे। माहुल शराब कांड में नाम सामने से जमानत मिलने के बाद भी अभी जेल में ही रहेंगे।
सरायमीर थाने में विधायक रमाकांत यादव समेत तीन के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज है। जिस पर एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। रमाकांत समेत अन्य दोनों आरोपियों लाल बहादुर सिंह व घनश्याम यादव की तरफ से न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई थी। जिस पर सुनवाई पुरी करते हुए न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट ओम प्रकाश वर्मा ने बाहुबली विधायक समेत दोनों अन्य आरोपियों को जमानत दे दिया। बाहुबली विधायक वर्तमान में जिला कारागार में बंद है।
अहरौला थाने के माहुल कस्बे में हुई जहरीली शराब कांड में भी रमाकांत यादव का नाम सामने आया है। जिसके चलते एससी-एसटी मामले में जमानत मिलने के बाद भी वे अभी जेल में ही रहेंगे। जिसकी सुनवाई अदालत में चल रही है।
No comments