मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य समेत चार अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट
आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने शनिवार को मुख्तार अंसारी गैंग के एक सदस्य समेत चार अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। मुबारकपुर, रानी की सराय व बरदह पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी निगरानी बढ़ाई है। गौकशी और मारपीट-बलवा से जुड़े अपराधी शामिल है।
एसपी अनुराग आर्य ने बरदह थाना पुलिस की आख्या के आधार पर मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य व गैंगेस्टर मामले में जेल में बंद शाहजमा उर्फ नैय्यर के साथी सुफियान उर्फ लड्डन निवासी मुहम्मदपुर की हिस्ट्रीशीट खोली है। अपराधी के विरुद्ध थाना बरदह में पांच व सरायमीर में मारपीट व बलवा का एक मुकदमा पंजीकृत है। रानी की सराय थाना पुलिस की आख्या के आधार पर मारपीट व बलवा के आरोपित मोहम्मद उमर निवासी सोनवारा की हिस्ट्रीशीट खोली है। रानी की सराय में एक व बरदह में दो मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी ने मुबारकपुर थाना पुलिस की आख्या के आधार पर पशु तस्कर मोहम्मद दाउत निवासी इस्लामपुरा व इरशाद निवासी पुरारानी की हिस्ट्रीशीट खोली है। दाउत के खिलाफ पशु तस्करी के पांच मुकदमे थाना मुबारकपुर व पांच अंबेडकरनगर जिले के थाना कोतवाली पंजीकृत हैं। वहीं इरशाद के खिलाफ मुबारकपुर में 8, अंबेडकरनगर जिले के थाना कोतवाली में 5 तथा थाना मालीपुर में 3 मुकदमे पंजीकृत हैं।
No comments