CM Yogi के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैंप कार्यालय-गोरखनाथ मंदिर के ओएसडी व पूर्व उपजिलाधिकारी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा लखनऊ जाते समय बस्ती में हुआ। घटना में ओएसडी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बूढ़नपुर बाजार निवासी मोतीलाल सिंह, बीती रात गोरखपुर से अपनी पत्नी उमा सिंह के साथ लखनऊ जा रहे थे। वह खुद स्कार्पियो चलाते हुए जा रहे थे। अचानक बस्ती में नेशनल हाईवे पर नीलगाय के आने से स्कार्पियो टकरा गई थी। मोती सिंह की मौके पर मौत हो गई। पत्नी उमा सिंह बुरी तरह घायल हो गयी। उनका इलाज गोरखपुर स्थित एक अस्पताल में चल रहा है।
मोतीलाल सिंह 2018 में एसडीएम के पद से अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील से सेवानिवृत्त थे। उसके बाद अंतिम दिन तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी के पद पर तैनात थे। गोरखनाथ मंदिर परिसर में ही मुख्यमंत्री का कैम्प कार्यालय बना है, जहां बैठकर जनसुनवाई करते थे।
ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत होने पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है। सीएम योगी के कार्यालय द्वारा ट्वीट किया गया कि, "सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के मोती लाल सिंह के सड़क दुर्घटना में दुखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ॐ शांति!"
No comments