Breaking Reports

वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत, परिवार में मचा कोहराम


आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र में घर से टहलने निकले एक वृद्ध की शुक्रवार की सुबह खरेवां गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सरायमीर कस्बा के खुदगास्ता मोहल्ला निवासी खनजारी (70) शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। खरेवा मोड़ पर पहुंच कर एक दुकान पर चाय पिए। इसके बाद पटरी की तरफ जाने लगे। ट्रैक पार करते समय शाहगंज की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। पास पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना सरायमीर थाने पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक राजगीर का काम करता था।

No comments