अश्लील वीडियो बनाकर एक लाख की मांग
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक महिला का चोरी छिपे अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैक मेल कर एक लाख रुपये की मांग की। रुपये की मांग पूरी न होने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने पर तहरीर दी थी कि पति सऊदी अरब में रहता है। एक सप्ताह पूर्व रात में वह अपने कमरे में पति से वीडियो कालिंग से बात कर रही थी। उसी दौरान गांव का ही अबुल लैस रोशनदान से मेरा वीडियो बना लिया। 14 अगस्त को मेरे मोबाइल पर काल करके कहा कि एक लाख रुपये लेकर मैं जहां कह रहा हूं, आकर मिलो नहीं तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा। मैं उससे नहीं मिली, तो उसने मेरे वाट्सएप पर वीडियो भेजकर डिलीट कर दिया। फिर बार-बार फोन करके मुझे परेशान करने लगा और पैसा मांगने लगा। 15 और 19 अगस्त को मेरे वाट्सएप पर वीडियो भेजा। फिर फोन करके कहा कि गांव के एक युवक के मोबाइल पर भी वीडियो भेज दिया हूं। पति से बताने की बात कही तो जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर पति को सारी बात बताई तो उन्होंने कहा कि थाने पर जाकर सूचना दे दो। थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अबुलैस पुत्र मुश्ताक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
No comments