Breaking Reports

रमाकांत यादव से मुलाकात पर राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने किया सवाल, अखिलेश यादव अपने किसी मुस्लिम नेता से जेल में मिलने क्यों नही जाते?



आज़मगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जेल में जाकर सपा विधायक रमाकांत यादव से मुलाक़ात करने पर राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर कहा कि अखिलेश यादव अपने किसी मुस्लिम नेता से मिलने जेल में क्यों नही जाते? आखिर अखिलेश जी को मुसलमानों से इतना परहेज़ क्यों है? 2024 के चुनाव में यूपी का मुसलमान भी समाजवादी पार्टी से परहेज़ करने लगेगा।

पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट तलहा आमिर रशादी ने जारी वीडियो में कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री व आज़मगढ़ के पूर्व सांसद अखिलेश यादव जेल में बंद हत्या के आरोपी व शराब माफियाओं के संरक्षक एक विधायक से मुलाकात करने आये हैं ये उनका फैसला है। ये उनकी समाजवादी विचारधारा हो सकती हैं। उन्होने कहा कि यूपी का मुसलमान अखिलेश यादव से ये पूछना चाहता है कि जब उनके वरिष्ठ नेता कई बार के सांसद विधायक आजम खान जेल में बंद थे तो ढाई साल में उनसे मिलने नही जा सके। बरेली के अपने मुस्लिम विधायक शहजिल इस्लाम जिनकी संपत्ति पर बुलडोज़र चला दिया गया उनसे मिलने नही जा सके। अपने आज़मगढ़ के संसदीय कार्यकाल में बिलरियागंज में CAA आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में घायल मुस्लिम महिलाओं, जेल में बंद मुस्लिम नौजवानों/बुजुर्गों से मिलने पहुंच पाते हैं।

तलहा रशादी ने पूछा कि आखिर अखिलेश जी को मुसलमानों से इतना परहेज़ क्यों है? उत्तरप्रदेश की अवाम और खास तौर से यूपी का मुसलमान ये देख रहा है और इसे याद रखेगा। आज़मगढ़ के उपचुनाव में उसने अपनी नाराजगी का एहसास भर कराया है और अगर सपा मुसलमानों से ऐसे ही परहेज़ करेगी तो याद रहे कि आने वाले 2024 के चुनाव में यूपी का मुसलमान भी समाजवादी पार्टी से परहेज़ करने लगेगा।

No comments