Breaking Reports

कोचिंग सेंटर में छात्रा ने छात्रा पर किया चाकू से हमला, शिक्षक भी जख्मी



आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कोचिंग सेंटर में छात्रा ने छात्रा पर चाकू से वार करके घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे शिक्षक भी जख्मी हो गए। घायल छात्रा की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कारणों की तलाश में जुट गई है।

रौनापार थाना क्षेत्र के शाहडीह गांव की गुड़िया मौर्या शुक्रवार सुबह घर से निकलकर रौनापार बाजार में कोचिंग पढ़ने गई हुई थी। आरोप है कि गुड़िया पढ़ाई में व्यस्त थी उसी दौरान अचानक सरोज नाम की छात्रा ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिससे उसकी अंगुली और हाथ पर कई जगह जख्म हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे कोचिंग के शिक्षक दिव्यांशु निवासी इस्माइलपुर को भी कंधे में चाकू लग गया, जिससे वह भी जख्मी हो गए।

घायल गुड़िया ने रौनापार थाने पर तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुड़िया वहां छह माह से कोचिंग कर रही थी, आरोपिता सरोज डेढ़ साल से कोचिंग पढ़ रही है। बीच में तीन माह से सरोज अनुपस्थित चल रही थी। शुक्रवार को अचानक दोबारा कोचिंग पढ़ने के लिए सरोज पहुंची है और जाते ही गुड़िया पर चाकू से हमला बोल दिया। अभी लोग कुछ समझ पाते की धड़ाधड़ धड़ाधड़ कई वार उसने कर दिया।

No comments