Breaking Reports

हत्या के प्रयास के फर्जी मुकदमे में दो शूटर गिरफ्तार, 25-25 हजार का था इनाम



आजमगढ़ : जहानागंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को भुजही मोड़ के पास हुई मुठभेड़ के दौरान हत्या के प्रयास के कथित फर्जी मामले के दो शूटरों को गिरफ्तार कर ली। तलाशी के दौरान इनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा बरामद हुआ। इन दोनों बदमाशों पर एसपी की तरफ से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। विभिन्न थानों में दोनों के खिलाफ करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अहरौला थाने के गजही निवासी दीपचंद निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही पुत्र संता तथा सुनील निषाद पुत्र रामकेश कप्तानगंज थाने के भवानीपुर गांव का निवासी है। एसपी ने बताया कि आठ अगस्त को जहानागंज थाने के गंभीरवन गांव निवासी प्रधानपति आशुतोष सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। जांच में पता चला कि आशुतोष ने अपने विपक्षियों को फंसाने के लिए इस प्रकार की साजिश रची थी। घटना को अंजाम उनके करीबियों में साजिश के तहत दिया था। इस साजिश में शामिल अन्य आरोपी जेल में हैं। शूटर फरार चल रहे थे।

शुक्रवार की भोर में जहानागंज थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इन दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा और बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दोनों से हुई पूछताछ के दौरान पता चला कि प्रधानपति पर फायर करने के लिए इन्हें छह हजार रुपये एडवांस दिया गया था।

No comments