Breaking Reports

माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के तीन सहयोगी सहित कुल 07 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट



आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के 3 सहयोगी तथा 4 अन्य अपराधी जो लूट, छिनैती,नकबजनी व मारपीट में जैसी घटनाओं में संलिप्त रहें, कुल 07 अपराधियों के आपराधिक क्रिया-कलापों पर सतत निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।

एसपी अनुराग आर्य द्वारा थाना प्रभारी जीयनपुर के आख्या के आधार पर माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के 03 सहयोगियों अबुराफे पुत्र अनवर, जाबीर पुत्र गुफरान व फरहान पुत्र आलमगीर निवासी अतरकच्छा थाना जीनयपुर की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। इन सभी के विरूद्ध थाना जीयनपुर में दो-दो मुकदमें पंजीकृत है। ये तीनों मारपीट व रंगदारी जैसी घटना को अंजाम देते है। पूर्व में इन सभी पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है।

4 अन्य अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

एसपी ने थाना सरायमीर, फूलपुर, अतरौलिया व जीयनपुर के आख्या के आधार पर लूट, छिनैती, नकबजनी, मारपीट व शराब तस्करी में संलिप्त 4 अन्य अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें अखिलेश यादव पुत्र रामबहादूर यादव निवासी खानपुर बिलार मऊ थाना फूलपुर, अंस उर्फ बबुआ पुत्र कामता प्रसाद सोनकर निवासी खानपुर पत्ते थाना अतरौलिया, नदीम अहमद पुत्र दोस्त मुहम्मद निवासी पुराना थाना सरायमीर, विजय प्रताप सिंह पुत्र स्व0 दयानन्द सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर शामिल हैं,जिनकी निगरानी की जा रही है।

अखिलेश यादव के विरूद्ध लूट/छिनैती के कुल 16 मुकदमें पंजीकृत है। थाना अहरौला, फूलपुर, मेंहनगर व पवई में 06 मुकदमें तथा पड़ोसी जिले जौनपुर में थाना कोतवाली, थाना बदलापुर, थाना सुजानगंज व अन्य कई थानों पर लूट, छिनैती से सम्बन्धित मुकदमें पंजीकृत है। अखिलेश यादव अपने साथियों के साथ मिलकर लूट, डकैती, छिनैती जैसी घटना कारित किया गया है। अपराधी सचिन यादव उर्फ लालू यादव गिरोह के सदस्य अंस उर्फ बबुआ के विरूद्ध लूट के कुल 15 मुकदमें पंजीकृत है। थाना अतरौलिया व अहरौला में 12 मुकदमें तथा गोरखपुर जिले में थाना खोतापुर पर लूट, छिनैती से सम्बन्धित मुकदमें दर्ज है। अंस उर्फ बबुआ अपने साथियों के साथ मिलकर लूट, डकैती, छिनैती जैसी घटना कारित किया गया है।

नदीम अहमद के विरूद्ध थाना सरायमीर पर नकबजनी/मारपीट के 09 मुकदमें दर्ज हैं। इसके खिलाफ पूर्व में गैंगेस्टर व गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। नदीम अपने साथियों के साथ मिलकर नकबजनी व मारपीट जैसी घटना कारित किया गया है। विजय प्रताप सिंह के विरूद्ध शराब तस्करी के मामले में 06 मुकदमें दर्ज हैं। थाना सरायमीर पर 5 मुकदमे तथा जनपद मऊ के थाना सरायलखंसी पर एक मुकदमा दर्ज है। पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। विजय प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी जैसी घटना कारित किया गया है।

No comments