अखिलेश यादव के आगमन का कार्यक्रम स्थगित, अब 23 को बाहुबली विधायक से जेल में करेंगे मुलाकात
आजमगढ़ : जहरीली शराब कांड समेत अन्य कई मामलों में जेल में निरुद्ध बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मिलने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 अगस्त को आने वाले थे। लेकिन अब 23 अगस्त को अखिलेश यादव जिले में आएंगे।
जहरीली शराब कांड समेत कई मामलों में जेल में निरुद्ध फूलपुर-पवई के सपा विधायक रमाकांत यादव से मिलने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता विरोधी दल अखिलेश यादव अब 23 अगस्त को आएंगे। वे लगभग एक घंटे रमाकांत के साथ रहेंगे व उसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे। पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि पूर्व निर्धारित 20 अगस्त का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। अब वे 23 को सुबह 10 बजे लखनऊ से चलकर दो बजे इटौरा स्थित जिला जेल पहुंचेंगे और रमाकांत से मिलने के बाद दिन के तीन बजे कार से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
No comments