Breaking Reports

दुष्कर्म व हत्या का आरोपित को गिरफ्तार



आजमगढ़ : कप्तानगंज पुलिस ने सोमवार को बूढ़नपुर चौक से दुष्कर्म व हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया है।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने आठ अगस्त को तहरीर दी थी कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री की शादी 13 मई को आदमपुर थाना जहांगीरगंज जिला अंबेडकरनगर में हुई थी। 13 जून को वह ससुराल से विदा होकर आई थी। शादी से पहले प्रेम करने वाला युवक चार अगस्त को बहला-फुसला कर उसे बुला लिया। अगले दिन सुबह हूंसेपुर नदी के पुल के पूरब मृत पाई गई। मुकदमा दर्ज पुलिस ने आरोपित धीरज वर्मा निवासी मादेपुर थाना अतरौलिया को बूढ़नपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया।

No comments