यूपी एटीएस ने ISIS से जुड़े आतंकी को आजमगढ़ से किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर धमाके की थी योजना
आजमगढ़ : यूपी एटीएस की टीम ने आजमगढ़ से एआईएमआईएम से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विस्फोट की योजना बना रहा था।
एटीएस ने आतंकी सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया है। सबाउद्दीन मौजूदा समय में ओवैसी की पार्टी AIMIM का भी सक्रिय सदस्य है। एटीएस की टीम सबाउद्दीन को मुख्यालय लाकर पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ और उसके मोबाइल का डेटा खंगालने पर पता चला है कि सबाउद्दीन आतंकी और जेहाद करने के संबंध में युवाओं का ब्रेनवाश करने के लिए आईएसआईएस द्वारा तैयार किए गए टेलीग्राम चैनल अल स्वायर मीडिया (AL-SAQR MEDIA) से जुड़ा हुआ है।
एटीएस ने बताया कि बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ने के बाद, बिलाल सबाउद्दीन से जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्यवाही के बारे में बात किया करता था। बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नम्बर दिया जो ISIS का सदस्य है। कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के सम्बन्ध में मूसा ने 9।5 के अबू बकर अल-शामी का नम्बर दिया जो वर्तमान में सीरिया में है। अबू बकर अल शामी के सम्पर्क में आने के उपरान्त सबाउद्दीन ने मुजाहिदों पर हो रही कार्यवाही का बदला लेने, ISIS की तरह भारत में भी एक इस्लामिक संगठन बनाने तथा IED बनाने के सम्बन्ध में जानकारी की।
शामी ने सबाउद्दीन को IED बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री बताई तथा सबाउद्दीन का सम्पर्क ISIS रिक्रूटर अबू उमर जो मुर्तानिया का रहने वाला है, से कराया। अबू उमर द्वारा सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से हैंड ग्रेनेड, बम व आई.ई.डी. बनाने की ट्रेनिंग दी जाने लगी तथा मुजाहिदिन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने तथा भारत में इस्लामी हुकूमत एवं शरिया कानून लागू कराने की योजना पर काम करने लगे। सबाउद्दीन ने RSS के सदस्यों को टारगेट हेतु चिन्हित करने के उद्देश्य से RSS के नाम से मेल-आईडी बनाई व उससे फेसबुक अकाउंट बना कर उन्हें टारगेट करने की योजना पर काम कर रहा था।
सबाउद्दीन आजमी उर्फ सबाहुद्दीन उर्फ सबाहु उर्फ दिलावर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आज़र पुत्र जफर आजम, मेहमूदापुरा, वार्ड नं.- 9, अमिलो मुबारकपुर, थाना-मुबारकरपुर का निवासी है। एटीएस ने सबाउद्दीन के बताए हुए स्थान से अवैध शस्त्र, कारतूस, शोल्डिगं आयरन, PVC Wiring Wire आधा-आधा मीटर के दो टुकड़े (लाल व काला रंग के), दो सफेद कलर की लीड, वायर कटर, दो टेस्टर, दो पेचकश, प्लायर/प्लास, ड्रिल मशीन, मोबाईल, एक प्लास्टिक के डिब्बे में कागज में लपटे हुये चाइनीज कील व कोका कील बरामद हुआ है।

No comments