Breaking Reports

बेटे ने पिता का सिर कूच कर उतारा मौत के घाट


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव में बुधवार की रात एक युवक ने ईंट से कूच कर अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित पुत्र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को तलाश रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव निवासी 52 वर्षीय बालकिशन सरोज राजगीर का काम करता था। वह अपने पुत्र बबलू व पत्नी के साथ गांगी नदी के बगल में पोखरे के भीटे पर झोपड़ी में रहते थे। प्रतिदिन रात को बालकिशुन व उनकी पत्नी इसरावती गांव स्थित घर से अपने बेटे का खाना लेकर आते थे। बुधवार की रात वह अकेले ही खाना लेकर आए थे। इसी दौरान पिता व पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बबलू ने ईंट से अपने पिता के सिर पर कई वार कर दिये, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी बेटे को तलाश रही है।

 मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। दो बेटी की शादी हो गई है। एक बेटी की नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक के बड़े पुत्र पिंटू ने 3 वर्ष पूर्व इसी पोखरे पर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली थी। उसकी पत्नी संतोष चार बच्चों के साथ मायके में रहती हैं। आरोपित पुत्र दिन भर इधर-उधर घूमता रहता है। एसओ संजय सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी इसरावती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

No comments