Breaking Reports

पेशी के लिए लाया जा रहा था कैदी, बीच रास्ते में पलट गई गाड़ी

 


आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मैनुद्ददीनपुर के पास गुरुवार की सुबह पेशी के लिए कैदी को लेकर आ रही वैन पलट गयी। वैन चालक समेत तीन जवान घायल हो गए। वहीं, बंदी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने घायल जवानों का स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया। घटना के समय पुलिस कैदी को सुल्तानपुर जनपद से लेकर पेशी के लिए आजमगढ़ न्यायालय जा रही थी।

सुल्तानपुर जेल में निरुद्ध बंदी नोखई उर्फ अजय यादव को लेकर सिपाही आजमगढ़ न्यायालय में पेशी के लिए वैन से आ रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पवई थाना अंतर्गत मिल्कीपुर गांव के पास बाइक सवार को बचाने में वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इसकी खबर पाते ही पवई पुलिस मौके पर पहुंच गई। वाहन चालक नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल शिव शंकर सिंह और सिपाही संजय कुमार राय व बंदी को वैन से बाहर निकला गया। घायल जवानों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पवई थाना प्रभारी रत्नेश दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने के बाद सभी को सुल्तानपुर भेज दिया गया है। बंदी की पेशी की अगली तिथि ले ली गई है।

No comments