Breaking Reports

दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी



आजमगढ़ : मेंहनगर कस्बा स्थित यूबीआई शाखा के बगल में सराफा की दुकान का शुक्रवार की रात ताला तोड़कर चोर पांच हजार नकदी सहित हजारों के जेवर उठा ले गए। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई तो कारोबारी अवाक रह गया। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है।

मेंहनगर कस्बा के संतकबीरनगर निवासी अभिषेक की हरिबंश नगर में ज्वेलरी की दुकान हैं। रोज की भांति वह शुक्रवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए। शनिवार सुबह दुकानदार के एक पड़ोसी ने अभिषेक को दुकान का ताला टूटने की सूचना दी। सूचना पाकर अभिषेक वहां पहुंचे, तो ताला टूटा था। दुकान के अंदर गए, तो आलमारी टूटी हुई व सामान बिखरा पड़ा था। दुकानदार ने सामान का मिलान किया तो सोना-चांदी समेत नकदी गायब था। दुकानदार ने डायल 112 के साथ थाना प्रभारी को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है। पुलिस घटना की छानबीन कर कार्रवाई कर रही है।

No comments