Breaking Reports

पुलिस ने वाराणसी के दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 25-25 हजार रुपये के थे इनामी


आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। दोनों तस्कर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस इन दोनों बदमाशों का चालान कर इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

कोतवाल देवगांव शशिमौली पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को यह दोनों किसी घटना को अंजाम देने के लिए देवगांव कोतवाली को नेशनल हाइवे नंबर 233 पर स्थित मोलनापुर तिराहे पर खड़े थे। पुलिस को देखकर पशु तस्कर इधर उधर हटने लगे। शक होने पर दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो इनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह दोनों पेशेवर पशु तस्कर हैं।

गिरफ्तार पशु तस्करों में वाराणसी जिले के कैण्ट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी हैदर अली पुत्र मो. असमल और अब्दुल हकीम का नाम शामिल है। इनकी गिरफ्तारी न हो पाने की वजह से एसपी अनुराग आर्य द्वारा दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। कोतवाल ने बताया कि दोनों पेशेवर अपराधी हैं और पशु तस्करी करते हैं। इन दोनों को जेल भेजवा दिया गया। इनके जरिए हुई पूछताछ के दौरान इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही।

No comments