Breaking Reports

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, मासूम समेत 5 की मौत


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के पास शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस घटना में कार में सवार एक मासूम समेत 4 लोगों व बगल से गुजर रहे बाइक सवार की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। कार सवार एक महिला की हालत गंभीर है। कार सवार विंध्याचल दर्शन को जा रहे थे।

शहर के सिधारी क्षेत्र अंतर्गत एकरामपुर निवासी शिवप्रकाश यादव परिवार के साथ अर्टिगा कार से शनिवार को विंध्याचल दर्शन को जा रहे थे। रात लगभग साढ़े आठ बजे कार बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। आसपास के लोगों का कहना था कि कार हवा में उछलते हुए काफी दूर तक गई। इस दौरान उधर से गुजर रहा एक बाइक कार की चपेट में आ गई। इसमें बरदह थाना के मिर्जाजगदीशपुर निवासी सुशील सरोज की उपचार के दौरान मौत हो गई।

उधर अर्टिगा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया। जब तक लोग घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते उसमें सवार पिंटू यादव, शिवप्रकाश व 3 वर्षीय अनोखी की मौत हो गई। पुलिस ने कार में सवार गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं काे ठेकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां एक महिला मीना ने दम तोड़ दिया। मौके पर सीओ लालगंज मनोज  रघुवंशी, थानाध्यक्ष बरदम संजय सिंंह, ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह बचाव में लगे हुए थे।

No comments