खुद को गोली मारकर अपने पट्टीदारों को फंसाने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ : पवई थाना पुलिस ने रविवार को फर्जी मुकदमा लिखवाने व अवैध तमन्चा रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजीश में खुद को गोली मारकर अपने पट्टीदारों को फंसाने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था।
पवई थाने पर 13 जून रमौता पत्नी राजेन्द्र ग्राम शाहराजा ने तहरीर दिया कि विगत रात्रि 02:00 बजे संग्राम पुत्र सुबेदार व हरिश्चन्द्र पुत्र रामबली निवासीगण शहराजा द्वारा मेरे पति राजेंद्र को गाली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गये है। घायल को तत्काल चिकित्सकीय उपचार उप्लब्ध कराया गया था। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर संग्राम व हरिश्चन्द्र के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
विवेचना व साक्ष्य संकलन से यह तथ्य प्रकाश मे आया कि पुरानी रंजीश के कारण राजेन्द्र ने स्वंय के हाथ मे कट्टे से फायर कर अपनी पत्नी को भेजकर फर्जी मुकदमा लिखवाया है। पुलिस ने राजेन्द्र की निशानदेही पर फायर किया तमन्चा उसके घर से बरामद किया गया तथा फर्जी मुकदमा लिखवाने व अवैध तमन्चा रखने के कारण राजेन्द्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। रविवार को अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र झिन्कू ग्राम शाहराजा थाना पवई को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान किया गया।
No comments