Breaking Reports

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



आजमगढ़ : फूलपुर थाना क्षेत्र के ऊदपुर गांव में बुधवार काे युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी गुरुवार को सुबह हुई। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कतरानूरपुर के रहने वाले हारुन परिवार के साथ ऊदपुर गांव में ही रहते भी हैं। वे ऊदपुर स्थित एलआइसी कार्यालय के पास मोटर गैरेज चलाते हैं। रात में परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। उनकी पुत्री शादिया भी अपने कमरे में सोने चली गईं। सुबह देर तक उसके नहीं उठने पर उसकी मां जगाने के लिए गई और काफी देर तक कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से काेई आवाज नहीं आई। किसी अनहोनी की आशंका पर उसने अपने पति को बुलाया। पड़ाेसियाें के सहयोग से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देखकर हर कोई अवाक हो गया। शादिया रस्सी के सहारे छत के पंखे से लटक रही थी। आनन-फानन उसे फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

No comments