यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनका सामान चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार
आजमगढ़ : शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनका समान लेकर फरार होने वाली एक महिला को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से चोरी की मोबाइल भी बरामद किया है।
उप निरीक्षक सुनील कुमार दुबे व स्वाट टीम के उप निरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला मय टीम शनिवार को रोडवेज के पास खड़े थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनका सामान लेकर फरार होने वाली एक महिला खड़ी है। जिसे रोडवेज वर्कशाप के पीछे गेट के पास समय से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम छैला पत्नी जोगिंदर निषाद निवासी ग्राम गयासपुर थाना कंधरापुर बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया।
No comments