Breaking Reports

डीएवी पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान, यहाँ से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



आजमगढ़ : डीएवी पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अंतिम रूप से बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र महाविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे।

आवेदन करने के लिए क्लिक करें। 

प्राचार्य ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त को प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 11 बजे तक होगी। बीएससी प्रथम वर्ष बायो ग्रुप और मैथ ग्रुप की प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त को ही द्वितीय पाली में मध्याह्न 12 से 1.30 तक होगी। जबकि उसी दिन तृतीय पाली में अपराह्न 2.30 से चार तक बीकाम प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की योग्यता गुणांक सूची के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप काउंसलिंग से विषयों का आवंटन करते हुए प्रवेश लिया जाएगा।


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

B.A., B.Sc. Bio, B.Sc. Maths और B.Com. में प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट या Download Admit Card पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

Download Admit Card पर क्लिक करने के बाद आपको Student Login पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाल कर अपना Admit Card download कर सकते हैं।

कब डाउनलोड कर सकते हैं Admit Card?

अगर आप 5 अगस्त तक आवेदन कर चुके हैं तो 8 अगस्त दोपहर 12.00 बजे से Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप 6 अगस्त से 10 अगस्त आवेदन किये हैं तो 11 अगस्त दोपहर 12.00 बजे से Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप 11 अगस्त से 15 अगस्त आवेदन कर रहे हैं तो 16 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे से Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

No comments