Breaking Reports

मारपीट में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार



आजमगढ़ : सिधारी थाना पुलिस ने शाहगढ़ बाजार से मारपीट में वांछित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

    सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी अवधेश राम पुत्र रामनयन ने 25 जून 2022 को स्थानीय थाने पर शिकायत दी कि विपक्षियों ने गाली गुप्ता देते हुए लाठी, डन्डे से मारपीट की, जिससे पिता रामनयन, मां मेवाती, भाई राजेश व राकेश व बहन मंजू का गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी। आज मंगलवार को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा मुसाफिर राम पुत्र स्व0 बिरजू राम, संजीव उर्फ संजू, राजकुमार पुत्रगण मुसाफिर राम निवासी शाहगढ़ थाना सिधारी को शाहगढ़ बाजार से गिरफ्तार किया है।

No comments