Breaking Reports

खड़े ट्रक से भिड़ा चावल लदा ट्रक, चालक की मौके पर मौत


आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में आजमगढ़-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल खलासी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने हाईवे पर खड़ी ट्रक को थाने ले गई और उसके चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के अहमहा गांव निवासी बब्बू बिहार से चावल लादकर जबलपुर जा रहा था। वह रानी की सराय थाना के कोटिला और चेकपोस्ट के पास हाईवे के पास पहुंचा ही था कि वहां पहले से खड़े एक अन्य ट्रक में पीछे से जा भिड़ा। टक्कर काफी जोरदार थी। घटना में ट्रक चालक बब्बू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, खलासी कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक के शव को किसी तरह से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के ;लिए भेज दिया। जबकि घायल खलासी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। रानी की सराय पुलिस ने हाईवे पर खड़ी दूसरे ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। 

No comments