Breaking Reports

16 लाख कीमत के दो क्विंटल गांजे के साथ 2 गिरफ्तार



आजमगढ़ : सिधारी थाना पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर से दो क्विंटल गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सिधारी थाना पुलिस ने चार-पांच दिनों पूर्व सलारपुर गांव निवासी राकेश यादव उर्फ सोनू के अहाते से भूसे में छिपाकर रखे गांजा को बरामद किया था। इस दौरान चार लोग गिरफ्तार भी किए गए थे। कुछ गांजा इस छापेमारी के कार्रवाई के दौरान बच गया था। जिसे पिकअप से सुरसी गांव निवासी अनिल यादव के घर पर भेज कर सुरक्षित रखवाया गया था। इसकी सूचना सिधारी थाना पुलिस को मुखबिर से मिली तो पुलिस ने बुधवार को अनिल यादव के घर पर छापा मारा।

सीओ महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में हुई छापा मारकर मौके से दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने सुरेंद्र यादव व अनिल यादव निवासी सुरसी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। पुलिस ने मौके से 21 बण्डलों में कुल 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह गांजा राकेश यादव उर्फ सोनू अपने साथियों के साथ उड़ीसा से लाकर आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ,  बलिया व जौनपुर जनपदों में बेचता है।

No comments