Breaking Reports

किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोरी शुक्रवार की शाम खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और खींच कर सरपट की आड़ में लेकर चले गए। जहां तीनों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे मारपीटा गया। इसके बाद तीनों फरार हो गए। काफी देर तक जब पीड़िता घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। सरपत के झुंड के पास परिजनों ने पीड़िता को अचेत हाल में पड़ा देखा। घर लाने के बाद किशोरी ने आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे लेकर बरदह थाने पहुंचे जहां तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

No comments