सपा विधायक रमाकांत यादव आजमगढ़ जेल से भेजे गए फतेहगढ़ सेंट्रल जेल
आजमगढ़ : शासन के निर्देश पर आजमगढ़ जेल में बंद समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल अब भेज दिया गया है। प्रशासन की तरफ से इस कार्यवाई के पीछे कानून व्यवस्था का हवाला दिया गया है।
माहुल जहरीली शराब कांड समेत कई मामलों में जेल में निरुद्ध फूलपुर पवई के सपा विधायक रमाकांत यादव को शासन के निर्देश पर आजमगढ़ जिला कारागार से फतेहगढ़ जेल भेजा गया है। बीते दिनों समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जेल में जाकर उनसे मुलाकात की थी। उसके बाद से ही रमाकांत को लेकर जिले में गहमागहमी चल रही थी।
रमाकांत यादव पर वर्ष 1998 में लोकसभा चुनाव के दौरान अंबारी, 2004 में लोकसभा चुनाव के दौरान सरायमीर में सपा के एजेंट से मारपीट का मुकदमा पहले से दर्ज था। पिछले दिनों अंबारी में फायरिंग मामले में वह अदालत में पेश किए गए थे, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। वहीं पुलिस की विवेचना के दौरान उनका नाम माहुल जहरीली शराब कांड में भी सामने आया इस आधार पर उन्हें गैंगेस्टर में भी निरुद्ध किया गया था। उनके जेल में स्थानांतरण की जानकारी आजमगढ़ जेल के जेलर ने देते हुए बताया कि निर्देश आने के बाद सुबह नौ बजे तक रमाकांत यादव को दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
No comments