प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 22 लोगों के खाते से 2.52 लाख रुपये निकालने वाला जालसाज गिरफ्तार
आजमगढ़ : पवई थाना की पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 22 लोगों के खाते से दो लाख 52 हजार 950 रुपये निकालने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। जालसाज ने पीएम आवास योजना में लाभ दिलाने के नाम पर खाते की जानकारी ली थी। इसके बाद लोगों के खाते से रुपये निकल गए थे।
पवई थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी शकुन्तला पत्नी हरिलाल ने बुधवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 28 अगस्त को वसीम, जियालाल निवासीगण सहदुल्लाहपुर मिले। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 3.5 लाख रुपया मिल रहा है। लालच देकर आधार कार्ड, पासबुक की छाया प्रति, फोटो लिये। इसके बाद घर पर बुलाकर प्रधानमंत्री आवास फार्म, आधार कार्ड, पासबुक की छाया प्रति पर काली स्याही से चार बार अंगूठा लगवाया। इसके बाद तीन सितंबर को उसके बैंक आफ बड़ौदा खैरुद्दीनपुर खाता से 10-10 हजार करके 20 हजार निकाल लिए। इसके साथ ही क्षेत्र के 22 खातोदारों के खाता से कुल दो लाख 52 हजार 950 रुपया निकाल लिया गया था। पुलिस दोनो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। उप निरीक्षक अमरनाथ पांडेय ने बताया कि अभियुक्त जियालाल पुत्र संजू निवासी सहदुल्लाहपुर को शुक्रवार को बागबहार से गिरफ्तार किया गया।
No comments