Breaking Reports

हरिहरपुर आदर्श हत्याकांड के मुख्य आरोपी का भाई मोनू यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार



आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में आदर्श मिश्रा की हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 20 सितम्बर को हरिहरपुर गांव में आदर्श मिश्रा की हत्या के सम्बन्ध में थाना कन्धरापुर पर सुशील यादव उर्फ गोल्डी, मोनू यादव व दो अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें आज बुधवार की रात्रि लगभग 09.00 बजे नामजद अभियुक्त मोनू यादव जो कि मुख्य आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी का भाई है, को खैरूद्दीन पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान इसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इसके पास से 01 अवैध असलहा 315 बोर, कारतूस व खोखा बरामद हुआ है। घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। तीन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमें लगातार दबिश में है। अभियुक्तों के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

बुधवार को दिन में प्रशासन द्वारा मुख्य आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी के द्वारा ग्राम हरिहरपुर स्थित पोखरे की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये बाउण्ड्रीवाल व मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। इसके साथ ही पाट दी गई पोखरी की जमीन की खोदाई का कार्य भी शुरू करा दिया।

No comments