भाजपा की पूर्व राज्यसभा सदस्य कुसुम राय समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ : एक आपराधिक मुकदमे में अदालत के आदेश के लगभग तीन वर्ष बाद बिलरियागंज थाना पुलिस ने भाजपा की पूर्व राज्यसभा सदस्य कुसुम राय समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर जेसीबी मशीन से दीवार गिराने व नौ हजार रुपये लूट का आरोप है।
बिलरियागंज थानाक्षेत्र के मानपुर निवासी विज्ञान रत्न राय ने घटना के संबंध में अदालत में मुकदमा दर्ज किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। इसके अनुसार आवेदक के चाचा विजय कुमार राय स्वयंसेवी संस्था राष्ट्रीय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान मानपुर के मंत्री हैं। उनके द्वारा दीनबंधु अस्पताल संचालित किया जाता है। 22 अक्तूबर 2019 की रात विंदवल गांव निवासी एहरार अहमद उर्फ अल्लन, तारिक अनवर उर्फ अन्नू, जियाउद्दीन, श्रवण कुमार राय पुत्र स्व. महातम राय, मंजू राय पत्नी श्रवण कुमार राय, रूद्र प्रकाश राय पुत्र इंद्रासन राय, रमेश राय पुत्र सूर्यदेव राय व रौनापार थाने के जोकहरा गांव निवासी अनिल राय, गौरव राय पुत्र अनिल राय, किरनबाला पत्नी अनिल राय एक राय होकर आए और अस्पताल के भवन की चहारदीवारी को जेसीबी से गिराने लगे। इसमें संस्था का लैपटाप, संस्था से संबंधित 30 वर्षों के अभिलेख व 9 हजार रुपये नगदी लूट ले गए। मकान नष्ट होने से तीन लाख का नुकसान हुआ।
इस संबंध में बिलरियागंज थाना पुलिस समेत पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आवेदक ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पूर्व सांसद कुसुम राय, एहरार अहमद उर्फ अल्लन, तारिक, जियाउद्दीन, अनिल राय, गौरव राय, किरन बाला, श्रवण राय, मंजू राय, रूद्र प्रकाश राय व रमेश राय के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

No comments