पार्टी विस्तार के लिए आजमगढ़ पहुंचे पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा-बुलडोजर नीति राष्ट्र के लिए घातक, ईडी का ये फुल फार्म बताया
आजमगढ़ : राजनीतिक पारी की शुरूआत कर रहे पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर अपनी पार्टी अधिकार सेना का विस्तार करने के लिए पूर्वांचल दौरे पर हैं। इसी कड़ी में अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ शनिवार को आजमगढ़ जिले में पहुंचे। इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईडी का फुल फार्म ‘इनको देखो’ हो गया। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और खौफ के साए में लोग जी रहे हैं। उन्होंने बुलडोजर की कार्रवाई को राजनैतिक रूप से लाभप्रद और सामाजिक व ईमान की दृष्टि से राष्ट्र के लिए घातक बताया है।
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आजमगढ जिले में जिला कमेटी की घोषणा की। कहा कि वे निकाय चुनाव में जहां तक हो सकेगा प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेंगे। उनके प्रत्याशी साफ-सुथरा छवि के होगें और स्थानीय मुद्दो पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि ईडी का फुल फार्म उनकी निगाह में ‘इनको देखो’ होना चाहिए। मतलब कि आपने टारगेट सेट कर दिया है कि ‘इनको देखो’। उन्होंने कहा कि पहले जब हम पुलिस सेवा में थे तो राज्य पुलिस बदनाम होती थी कि सपा के राज में भाजपा और भाजपा के राज में सपा के लोगों को पुलिस टार्गेट कर रही है। लेकिन, अब केन्द्रीय एजेंसियों की हालत यह हो गई है। वह टार्गेट एक्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सारे एक्शन पॉलिटिकली एक्शन हैं। अगर, आप वास्तव में भ्रष्टाचार के खिलाफ है सारे लोगों पर एक्शन करें।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अराजकता, भय और खौफ का माहौल व्याप्त है। बुद्धिजीवी, पत्रकार और चिंतकों को बोलने की आजादी नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कहती है कि सबका साथ, सबका विकास, लेकिन स्पष्ट तौर पर ध्रुवीकरण की नीति पर विश्वास करती है। एनकाउंटर नीति पर अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज रूपये लेकर एन्काउंटर हो रहे है। अब एक नया सिस्टम शुरू हुआ है कि हाफ एन्काउंटर और फुल इन्काउटर हो रहा है।
आजमगढ़ आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं व मीडिया से रूबरू होने के बाद अमिताभ ठाकुर हरिहरपुर गांव पहुंचे। जहां आदर्श हत्याकांड को लेकर परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त किया। पूर्व आईपीएस ने मौके से ही एसपी अनुराग आर्य को फोन कर घंटना के संबंध में जानकारी ली।

No comments