Breaking Reports

सोशल मीडिया से मिली जानकारी तो साफ हुआ मंदिर परिसर


आजमगढ़ : नगर के मातबरगंज वार्ड में स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर के पास गंदगी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सूचना देने के बाद भी नगर पालिका के द्वारा सफाई कार्य नही कराया गया। जिसके बाद भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा स्वाभिमान मंच के सदस्यों के साथ मिल कर मंदिर परिसर की सफाई कराई गई। 

भाजपा महामंत्री ने कहा कि जल्द ही वार्डवासियों के साथ मिलकर इस मंदिर परिसर का भव्य जीर्णोद्धार कराया जाएगा। हम लोगों ने सोचा कि जब तक नगर पालिका के लोग नींद से जागेंगे तब तक दीपावली बीत जाएगी। इसीलिए स्वाभिमान मंच के सदस्यों के साथ मिलकर श्रम दान कर यहां की साफ सफाई की गयी है। इस श्रम दान के दौरान साथ में विनय शर्मा, संतोष पांडे, अमन श्रीवास्तव, मनोज सिंह, रतन सिंह सहित दर्जन भर वार्डवासी उपस्थित रहे।

No comments