Breaking Reports

पंचायत भवन के बगल में मिला महिला का शव, मायके से ससुराल के लिए निकली थी



आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पंचायत भवन के बगल में बुधवार की सुबह महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रीवा बभंनगावा गांव निवासी मीरा सरोज (32) का बुधवार की सुबह गांव के ही पंचायत भवन के बगल में शव मिला। मृतका के पति अवधेश सरोज ने बताया कि इसके पूर्व में 7 सितंबर 2019 को अपने एक वर्ष के पुत्र पुलकित को लेकर घर के सामने कुएं में कूद गई थी। जिसमें मीरा को तो घरवाले और अगल-बगल के लोग बचा लिया, लेकिन पुलकित की मौत हो गई थी। मीरा एक सप्ताह से अपने मायके गई थी। 

मंगलवार की सुबह 10:00 बजे वह मायके से आई थी। वह रानीपुर ठोठिया गोसाई की बाजार से अपनी ससुराल के लिए चली, लेकिन देर शाम तक घर न पहुंचने पर ससुराल व मायका पक्ष के दोनों लोग उसे इधर उधर बहुत तलाश किए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बुधवार की सुबह मीरा सरोज का शव ग्रामीणों ने गांव के ही पंचायत भवन के बगल में देखा। जिसकी सूचना परिवार वालों को और गंभीरपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मीरा दो बच्चों की मां थी।

No comments