Breaking Reports

मेड़ काटने के विवाद में व्यक्ति की हत्या, महिला समेत चार गिरफ्तार


आजमगढ़ : पवई थाना पुलिस ने मेड़ काटने के विवाद में एक व्यक्ति की लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पवई थाना क्षेत्र के सुलेमापुर गांव में शनिवार की शाम 58 वर्षीय जीयालाल खेत में यूरिया डाल कर घर लौट रहे थे। तभी गांव के कुछ लोगो ने रास्ते में रोक लिया। मेड़ काटने को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतक जियालाल के छोटी भाई की पत्नी कमला देवी ने गांव के चार लोगों के विरूद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई।

आज मंगलवार को थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दुबे मय हमराह द्वारा जीयालाल की मारपीट कर हत्या के नामजद आरोपितों इन्द्रेश पुत्र सुक्खू, महाबीर व सुक्खू पुत्रगण जयराम निवासी सुलेमापुर, धरमशीला पुत्री जयराम पत्नी राजेन्द्र प्रसाद मूल निवासी गोधना थाना पवई को सुम्हाडीह बाजार से गिरफ्तार किया है।

No comments