Breaking Reports

नरेश उत्तम पटेल फिर बने सपा के प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा- प्रदेश और देश को ये किस दिशा में ले जा रहे हैं?



लखनऊ : रमाबाई अंबेडकर स्टेडियम में बुधवार को समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय महाधिवेशन की शुरुआत हुई। अधिवेशन के पहले दिन बुधवार को नरेश उत्तम पटेल को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। प्रो राम गोपाल यादव ने उनके नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दो सेटों में एक ही नामांकन आया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सर्वसम्मति से नरेश उत्तम पटेल को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। गुरुवार को अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना है।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को बधाई दी और कहा कि समाजवादी पार्टी में बीजेपी को हराने की ताकत है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह लड़ाई बड़ी है। समाज मे बांटने वाली ताकतों का सत्ता से बाहर करेंगे। 2019 में हमने बहुजन की ताकत को साथ लिया। बीजेपी को हराने के लिए जो भी त्याग करना था हमने किया जो लोग सत्ता में है, वे चीजों का दुरुपयोग करते है। 2022 में अगर सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत किसी को मिला था तो वो समाजवादी पार्टी थी। सीटें बढ़ कर दोगुनी हो गईं।

 अखिलेश ने कहा कि जब पिछली बार मौका मिला तो जयप्रकाश जी के नाम पर JPNIC बनाने का काम पूरा किया। आज भी लखनऊ की सबसे ऊँची बिल्डिंग और उस बिल्डिंग पर हेलीकॉप्टर उतारने का इंतज़ाम सपा की सरकार ने किया। अखिलेश ने कहा मुझे ख़ुशी है इस बात की, कि देश का "ग्रीन फील्ड, सिक्स लेन एक्सपेंडेबल टू 8 लेन" एक्सप्रेसवे नेता जी की वजह से 21 महीने में बनकर तैयार हो गया। जब उद्घाटन हुआ था तो आपको याद होगा कि देश के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान उसी सड़क पर उतारने का काम समाजवादियों ने किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सड़कें बनाईं तो सड़कों ने अमेरिका को बना दिया। मुझे ख़ुशी है कि नेता जी ने हम लोगों को मौका दिया सरकार चलाने का। देश का सबसे बेहतर एक्सप्रेसवे अगर किसी ने बनाकर खड़ा किया तो वो समाजवादी पार्टी की सरकार है।

उन्होंने कहा कि आज गरीब को इलाज नहीं मिल पा रहा है जो अस्पताल बनना शुरू हुए थे उन अस्पतालों में सुविधाएं नहीं हैं, जिन मशीनों पर जांचे होती वो मशीनें नहीं हैं। नेता जी और पुरानी समाजवादी सरकार में जो कभी खरीदी गई थीं वो सब मशीनें बंद हो गई हैं। जो हमें संविधान में अधिकार मिले हैं उन अधिकारों में छेड़छाड़ करके जानबूझकर सरकार हमारे बहुजन समाज को पीछे छोड़ना चाहती है। नौकरियां नहीं, रोज़गार नहीं, प्रदेश और देश को ये किस दिशा में ले जा रहे हैं?  समाजवादी लोग जान गए हैं कि अगर बीजेपी का मुकाबला कोई कर सकता है, बीजेपी को कोई हरा सकता है तो वो समाजवादी पार्टी और सपा के कार्यकर्ता और नेता हैं।

No comments