Breaking Reports

डांट फटकार लगाने पर छात्र व उसके परिजनों ने विद्यालय में किया हंगामा, शिक्षक पर किया हमला



आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कालेज में शिक्षक द्वारा डांटने पर छात्र व उसके परिजनों ने सोमवार को उस शिक्षक पर हमला कर दिया। घटना के बाद प्रधानाचार्य ने थाने में छात्र व उसके माता-पिता के खिलाफ तहरीर दी है।

प्रधानाचार्य ग्राम समाज इंटर कालेज जयनगर डॉ. सविंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में सौरभ कक्षा नौ का छात्र है। वह बहुत ही शरारती है। एक दिन शिक्षक अजीत मौर्या ने उसे शोर मचाने पर डांट दिया। इसी से क्षुब्ध होकर वह सोमवार को प्रार्थना के दौरान अपनी मां सरिता व पिता भगवान दास निवासी धरनीपुर रानीपुर के साथ पहुंचा। शिक्षक अजित मौर्य उपस्थिति पंजिका में छात्रों की हाजिरी लगा रहे थे। उस समय छात्र सौरभ अपने परिवार के साथ शिक्षक को गाली देते हुए हमला कर दिया। उपस्थिति पंजिका फाड़ते हुए धमकी देने लगा। बीचबचाव के लिए पहुंचे अन्य शिक्षकों के साथ भी उन लोगों ने गालीगलौज किया। प्रधानाचार्य ने घटना के बाद पुलिस को तहरीर देते छात्र व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

No comments