Breaking Reports

भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना की पुलिस ने बनकट के पास से सोमवार की रात छापा मार कर एक कुंतल 17 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ एक को गिरफ्तार किया।

थाना मुबारकपुर उप निरीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की बनकट में कुछ लोग प्रतिबंधित पशुओ को मारकर मांस बेच रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर अलतमस पुत्र नसरूद्दीन निवासी बनकट को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र अफताब, नूरसबा पुत्र इरफान उर्फ गुड्डू, शहदाब पुत्र इसरार निवासीगण बनकट फरार हो गये। अलतमस के पास से एक चापड़ व मौके एक कुंतल 17 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, बांका, तराजू आदि बरामद हुआ।

No comments