Breaking Reports

25 हजार का इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार, एक दर्जन मुकदमें हैं दर्ज



आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक और तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपी के विरूद्ध 14 सितंबर को यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके खिलाफ लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

बुधवार को थाना फूलपुर उ0नि0 हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रथम प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम पलिया चौराहा पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि 25 हजार का इनामिया चोरी की मोटर साईकिल के साथ माहुल से आने वाला है। वह अम्बारी चौराहा के रास्ते जौनपुर खेतासराय जाने वाला है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस व स्वाट टीम अम्बारी चौराहा पर आ गये और बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे। थोड़ी ही देर में एक मोटरसाईकिल सवार आता दिखाई दिया, जिसे रूकने का इशारा किये तो वह गाड़ी अम्बारी चौराहा से बायें घुमाकर फूलपुर की तरफ जाना चाहा, तभी उसकी मोटर साईकिल वहीं फिसलकर गिर गयी और वह व्यक्ति भागते हुए पुलिस टीम पर एक राउण्ड फायर किया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए उसे सुबह लगभग 09.05 बजे गिरफ्तार कर लिया।

 पकड़े गये व्यक्ति की पहचान फरहान पुत्र हारून उर्फ चुन्नू कसाई निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर के रूप में हुयी। इसके पास से एक चोरी की मोटर साईकिल, एक अवैध तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि थाना फूलपुर से गैगेस्टर में वांछित है तथा एसपी द्वारा उसपर 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित है। यह मोटर साईकिल मै जौनपुर से चोरी करके उसका नम्बर प्लेट बदलकर इसे छुपाकर रखा था आज इसे लेकर मै अपने मित्र से मिलने माहुल गया था और अभी खेता सराय जौनपुर जा रहा था।

No comments